झारखंड के पलाश एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर और SHG Bakers यूनिट का उच्च स्तरीय निरीक्षण, दीदियों के नवाचार और आत्मनिर्भरता की मिली सराहना
रांची। ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे पलाश एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर (कटरमाली) और SHG Bakers Chocolate Unit (जाजपुर) का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव श्री टी. के. अनिल कुमार (भा.प्र.से.), झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री के. श्रीनिवासन (भा.प्र.से.), तथा जेएसएलपीएस की सीईओ श्रीमती कंचन सिंह (भा.प्र.से.) कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दीदियों के कार्यों की मिली सराहना
कार्यक्रम की शुरुआत CLF (संकुल स्तरीय संगठन) की दीदियों द्वारा पारंपरिक स्वागत से हुई। सभी अतिथियों को प्रोसेसिंग सेंटर का भ्रमण कराया गया, जहाँ रुणा दीदी ने दाल, बेसन और मसालों की प्रोसेसिंग तथा पैकेजिंग प्रक्रिया की जानकारी दी। जया दीदी ने सेंटर संचालन, कच्चे माल की खरीदारी और बाजार में उत्पाद की बिक्री की पूरी प्रणाली साझा की।
सभी रजिस्टर और Simpli खाता बही की एंट्री प्रक्रिया को भी दिखाया गया, जिससे पारदर्शिता और कार्य कुशलता की झलक मिली।
CLF बैठक और केस स्टडी प्रस्तुति
बाद में आयोजित बैठक में CLF की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और संकुल में कार्यरत सभी कैडर दीदियों ने अपनी केस स्टडी साझा की। ग्राम संगठन स्तर पर चल रहे कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री के. श्रीनिवासन ने मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए महिलाओं को बकरी व मुर्गी पालन के जरिए सम्मान राशि का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। दीदियों ने इस दिशा में हो रही प्रगति को साझा करते हुए बताया कि वे आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रही हैं।
SHG Bakers यूनिट का दौरा
कार्यक्रम के दूसरे चरण में जाजपुर गांव स्थित SHG Bakers Chocolate Unit का दौरा किया गया। वहां रागी लड्डू, रागी कुकीज़ और विभिन्न फ्लेवर की चॉकलेट का निर्माण कार्य देखा गया। इस यूनिट में श्रीमती रायमुनी किस्पोट्टा, शांता खलखो, पीली उरांव सहित कई सखी मंडल की दीदियाँ सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निशिकांत नीरज, जिला समन्वयक श्री अभिषेक चांद, कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजय भगत, बीपीएम श्री मुकेश सिन्हा, जिला प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, शिवरमण और संजीव कुमार की उपस्थिति रही।
यह दौरा न केवल दीदियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश है, बल्कि झारखंड में आजीविका संवर्द्धन की सशक्त तस्वीर भी प्रस्तुत करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: