ब्लॉग खोजें

PVTG परिवार ने देखा भारतीय वायु सेना (IAF) का एयर शो, आसमान पर फाइटर जेट की अद्भुत कारनामे को देखकर रोमांचित दिखा पूरा परिवार


रांची। 
आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम में आयोजित भारतीय वायु सेना (IAF) के Air Show को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। विशिष्ट अतिथियों, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से PVTG परिवार भी आकाश में भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामे को देखने पहुंचा था।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची के निर्देश पर PVTG परिवार के आवागमन की व्यवस्था की गई थी। सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम द्वारा आसमान पर फाइटर जेट की अद्भुत कारनामे को देखकर पूरा परिवार रोमांचित दिखा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह उनके लिए बेहतरीन अनुभव था, सभी सदस्यों ने एयर शो देखने के लिए व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन का आभार जताया।

PVTG परिवार ने देखा भारतीय वायु सेना (IAF) का एयर शो, आसमान पर फाइटर जेट की अद्भुत कारनामे को देखकर रोमांचित दिखा पूरा परिवार PVTG परिवार ने देखा भारतीय वायु सेना (IAF) का एयर शो, आसमान पर फाइटर जेट की अद्भुत कारनामे को देखकर रोमांचित दिखा पूरा परिवार Reviewed by PSA Live News on 6:36:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.