रांची जिले में Manual Scavengers की पहचान के लिए सर्वे प्रारंभ, उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई तेज
रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आज समाहरणालय स्थित ब्लॉक ए के कॉन्फ्रेंस कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रोजेक्ट डायरेक्टर ITDA सह जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार भगत ने की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा WP (C) No-324/2020, डॉ० बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य मामले में दिनांक 20.10.2023 को पारित आदेश के आलोक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मैनुअल स्कैवेंजर की पहचान हेतु सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लागू करना था।
इस क्रम में Manual Scavengers and Their Rehabilitation Act, 2013 तथा इसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक जिला स्तरीय सर्वे समिति (District Level Survey Committee - DLSC) का गठन किया गया है। यह समिति निर्धारित समय सीमा के भीतर MS Act 2013 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूरा करेगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मैनुअल स्कैवेंजर की पहचान, उनके पुनर्वास और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बंधित विभागों को समन्वय के साथ समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: