ब्लॉग खोजें

बीएलओ, ईआरओ और डीईओ के लिए IIIDEM में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, मीडिया नोडल अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन

 



नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के लिए समर्पित संस्थान इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में पश्चिम बंगाल के 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), 12 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और 217 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 4 मार्च को आयोजित सीईओ सम्मेलन के दौरान आयोग द्वारा प्रस्तावित जमीनी स्तर के चुनाव कर्मियों की क्षमता निर्माण योजना का हिस्सा है।

वहीं, मीडिया और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों तथा जिला जनसंपर्क अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ। इस सत्र में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961 तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रभावी मीडिया रणनीति तैयार करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान सटीक सूचना प्रसारण, फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं का मुकाबला, तथा मतदाता जागरूकता को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "मीडिया लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ है। डिजिटल युग में विश्वसनीय और पारदर्शी संचार के माध्यम से मतदाताओं का विश्वास बनाए रखना अनिवार्य है।" उन्होंने कहा कि मीडिया अधिकारियों को तथ्यों पर आधारित, समय पर और जिम्मेदार जानकारी उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, ताकि झूठे आख्यानों की जगह सही तथ्यों की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

यह कार्यक्रम आगामी चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और जनसंपर्क के लिहाज से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

बीएलओ, ईआरओ और डीईओ के लिए IIIDEM में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, मीडिया नोडल अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन बीएलओ, ईआरओ और डीईओ के लिए IIIDEM में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, मीडिया नोडल अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन Reviewed by PSA Live News on 8:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.