ब्लॉग खोजें

रांची में ED की बड़ी कार्रवाई, राजवीर कंस्ट्रक्शन सहित कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

हरिओम टावर समेत कई स्थानों पर ईडी की टीमों ने मारा छापा, दस्तावेजों की जांच जारी


रांची।
राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई शहर के लालपुर और हरिओम टावर सहित अन्य इलाकों में की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालयों और उससे जुड़े तीन निदेशकों—पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल—के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। इस कंपनी का कार्यालय रांची के हरिओम टावर की छठी मंजिल पर स्थित है, जहां ईडी की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 सितंबर 2023 को जीएसटी विभाग ने भी राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन सभी का संबंध बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से भी जुड़ा बताया जा रहा है, जो जांच एजेंसियों की निगरानी में है।

अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप
ईडी की इस कार्रवाई से रांची के कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। कई स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि एजेंसी के पास पहले से पुख्ता इनपुट मौजूद थे।

फिलहाल ईडी की टीमों ने संबंधित बिल्डरों से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों, जमीन सौदों और लेनदेन से जुड़ी फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

रांची में ED की बड़ी कार्रवाई, राजवीर कंस्ट्रक्शन सहित कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी रांची में ED की बड़ी कार्रवाई, राजवीर कंस्ट्रक्शन सहित कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी Reviewed by PSA Live News on 3:30:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.