ब्लॉग खोजें

ECI का ऐतिहासिक कदम: पहली बार बूथ स्तरीय एजेंटों को मिला चुनावी प्रशिक्षण, बिहार के 280 BLA ने लिया भाग

 पटना। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने आगामी चुनावों की तैयारी के तहत एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार बूथ स्तर के एजेंटों (BLA) के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। यह प्रशिक्षण नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लगभग 280 BLA ने भाग लिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने इस अद्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना 4 मार्च, 2025 को आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) सम्मेलन में की गई थी।

आयोग ने बीएलए की भूमिका की अहमियत को रेखांकित करते हुए उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961 तथा ECI द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान BLAs को उनकी कानूनी जिम्मेदारियों, नियुक्ति प्रक्रिया, मतदाता सूची के अद्यतन, संशोधन और सुधार प्रक्रिया, तथा संबंधित प्रपत्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बीएलए की भूमिका को अधिक प्रभावी बनाना और उन्हें सशक्त बनाकर चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है। बीएलए, जिन्हें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया जाता है, मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 24(ए) और 24(बी) के तहत अपील करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।

यह पहल न केवल जमीनी स्तर पर चुनावी भागीदारी को मजबूत करेगी, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

ECI का ऐतिहासिक कदम: पहली बार बूथ स्तरीय एजेंटों को मिला चुनावी प्रशिक्षण, बिहार के 280 BLA ने लिया भाग ECI का ऐतिहासिक कदम: पहली बार बूथ स्तरीय एजेंटों को मिला चुनावी प्रशिक्षण, बिहार के 280 BLA ने लिया भाग Reviewed by PSA Live News on 4:07:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.