सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट, रांची पुलिस की सटीक कार्रवाई, आरोपी रामगढ़ पुलिस के हवाले
रांची/रामगढ़ : सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन और राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के खिलाफ अशोभनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने सुमन सौरभ नामक व्यक्ति को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी रांची के मोरहाबादी क्षेत्र से की गई। टीम का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद सुमन को रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है।
कानूनी नजरिया
पुलिस ने सुमन सौरभ पर आईटी एक्ट की धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की आपराधिक मानहानि से जुड़ी धाराएं भी लगाई हैं। इस तरह की पोस्ट सार्वजनिक शांति भंग करने और जाति/धर्म/वर्ग आधारित उकसावे का कारण बन सकती हैं, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस घटना पर सत्तारूढ़ दल झामुमो (JMM) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि “स्वतंत्रता की आड़ में किसी के व्यक्तिगत सम्मान को ठेस पहुंचाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है। विरोध करें, आलोचना करें, लेकिन शालीनता की सीमा न लांघें।”
सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी
राज्य पुलिस ने हाल के वर्षों में सोशल मीडिया निगरानी सेल को सशक्त किया है, ताकि अफवाह, फेक न्यूज और मानहानिकारक सामग्री पर शीघ्र कार्रवाई हो सके। अधिकारियों ने दोहराया कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ जिम्मेदारी के साथ आती है, और कोई भी व्यक्ति इसका दुरुपयोग नहीं कर सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: