ब्लॉग खोजें

शहीद चौक स्थित BSNL ऑफिस में भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 


राँची। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग कार्यालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जहां तकनीकी उपकरण और दस्तावेज रखे गए थे।

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुआं निकलते देखा तो तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस, अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियाँ और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग अन्य मंजिलों तक नहीं फैल पाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है, और बीएसएनएल के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

शहीद चौक स्थित BSNL ऑफिस में भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा शहीद चौक स्थित BSNL ऑफिस में भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा Reviewed by PSA Live News on 5:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.