शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू जयंती पर भोगनाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी, आदिवासी-पिछड़ों के सशक्तिकरण का दिया संदेश
भोगनाडीह (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू की जयंती के अवसर पर भोगनाडीह में आयोजित भव्य समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा की लड़ाई को नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री ने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिलों के लिए 437 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 507 विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर 130 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियाँ 3.14 लाख लाभुकों के बीच वितरित की गईं, साथ ही नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना, सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई और ‘मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप’ जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
सरकार की प्राथमिकता – गरीब, मजदूर, किसान, बुजुर्ग और महिला सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आदिवासी, दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर और बुजुर्गों को हर स्तर पर सशक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि अब बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन पाने के लिए अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते — उन्हें घर बैठे लाभ मिल रहा है।
समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
समारोह में सांसद श्री विजय कुमार हांसदा, विधायक श्री हेमलाल मुर्मू, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन, विधायक श्री धनंजय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका किस्कू सहित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: