ब्लॉग खोजें

तेज रफ्तार कार ने ली फूड डिलीवरी बॉय की जान, लालपुर में हादसे के बाद आक्रोश


रांची:
सोमवार की देर रात करीब 11:45 बजे लालपुर चौक के आगे आर्या होटल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार (JH 01FM-9698) ने एक बाइक (JH 01EY-4378) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक ने बाइक को कुछ दूर तक घसीटते हुए पास की एक आइसक्रीम दुकान में जा घुसा।

हादसे की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को रिम्स भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धुर्वा बस स्टैंड के समीप DT-477 निवासी रोहित कुमार सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का कार्य करता था।

कार चालक गिरफ्तार, दोनों वाहन जब्त

लालपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक रितेश ठाकुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह दुर्गापुर का रहने वाला है और रांची के मेन रोड स्थित पंचरत्न बिल्डर्स के कार्यालय में कार्यरत है। मौके पर मौजूद आइसक्रीम दुकान संचालक और स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इस संबंध में मृतक की मां चंदा देवी के बयान पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कार चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पुत्र की जान ले ली। रिम्स पुलिस शिविर में महिला का बयान दर्ज किया गया।

कार चालक ने दिया बयान, कहा- 'बाइक अचानक सामने आ गई थी'

पुलिस को दिए गए बयान में कार चालक रितेश ठाकुर ने कहा कि बाइक सवार अचानक उसकी कार के सामने आ गया था, जिससे बचने के प्रयास में यह हादसा हुआ।

बेलगाम रफ्तार बना जानलेवा, स्पीड गन लगाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोकर चौक से मेन रोड मार्ग पर रात 10 बजे के बाद चार पहिया वाहन बेलगाम हो जाते हैं। रफ्तार इतनी तेज होती है कि यदि कोई दोपहिया वाहन सामने आ जाए, तो चालक उसे रौंदते हुए निकल जाते हैं। लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड गन लगाने और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने की मांग की है, जिससे ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

मार्च में भी हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि इसी मार्ग पर मार्च महीने में एक स्कॉर्पियो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तेज रफ्तार कार ने ली फूड डिलीवरी बॉय की जान, लालपुर में हादसे के बाद आक्रोश तेज रफ्तार कार ने ली फूड डिलीवरी बॉय की जान, लालपुर में हादसे के बाद आक्रोश Reviewed by PSA Live News on 7:56:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.