दर्शकों का उत्साह चरम पर, प्रशासनिक व्यवस्था की सभी ने की सराहना
जैसे ही विमान आकाश में गर्जना करते हुए उड़े, समूचा वातावरण भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। दर्शकों का उत्साह देखने लायक था और हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।
सूर्यकिरण टीम का अद्वितीय प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने एक से एक रोमांचकारी कलाबाजियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी बेहतरीन तालमेल और नियंत्रण ने आकाश को एक जीवंत कैनवास में बदल दिया। यह प्रदर्शन न केवल साहस और तकनीक का प्रतीक था, बल्कि देश की सैन्य शक्ति का गौरवपूर्ण प्रदर्शन भी।
प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था की प्रशंसा
इस मेगा कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन की अहम भूमिका रही। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के नेतृत्व में प्रशासन ने अद्भुत समन्वय और व्यवस्था सुनिश्चित की, जिसे दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहा।
सामूहिक प्रयास से बनी यादगार शाम
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, माननीय न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची, श्री आनंदा सेन, तथा झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
रांची के लिए यह एयर शो एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय अनुभव बन गया। सूर्यकिरण की टीम के प्रदर्शन ने न केवल रोमांच भरा, बल्कि यह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक अद्वितीय आयोजन बनकर उभरा। सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन सफल और यादगार बना।

कोई टिप्पणी नहीं: