नंगथला में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वालों को मिले सख्त सजा, हर प्रतिमा हो सीसीटीवी निगरानी में: बलराज सभ्रवाल
INLD नेता ने की दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अंबेडकर प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग
हिसार/उकलाना, हरियाणा (राजेश सलूजा) । उकलाना हल्के के गांव नंगथला में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर INLD के वरिष्ठ नेता एवं उकलाना से पार्टी प्रत्याशी बलराज सभ्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस शर्मनाक कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सभ्रवाल ने कहा, "यह कृत्य न केवल बाबा साहब का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा प्रहार है। दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।"
सभी अंबेडकर प्रतिमाओं पर CCTV निगरानी की मांग
बलराज सभ्रवाल ने राज्य सरकार और प्रशासन को एक अहम सुझाव भी दिया है। उन्होंने मांग की कि राज्यभर में स्थापित सभी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि:
- प्रत्येक कैमरे की जिम्मेदारी संबंधित गांव के सरपंच की हो।
- कैमरे की निगरानी जिला एसपी कार्यालय के कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ी हो।
- इसके लिए एक विशेष अधिकारी और तकनीकी स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए।
- नई प्रतिमाओं के अनावरण के साथ ही CCTV की सूचना सार्वजनिक की जाए।
राजनीतिक लाभ लेने से परहेज की अपील
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने से बचने की अपील करते हुए कहा कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
बलराज सभ्रवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और जिला उपायुक्तों से तत्काल कार्रवाई कर बाबा साहब की प्रतिमा को पुनः स्थापित करने और अपराधियों पर दृढ़ एवं उदाहरणात्मक कार्रवाई की मांग की है।
“अगर सरकार बाबा साहब के आदर्शों को लेकर गंभीर है, तो यह महज घोषणाओं से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से साबित करना होगा,” सभ्रवाल ने दो टूक कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: