ब्लॉग खोजें

हनुमान जयंती पर भक्ति का उल्लास: श्री श्याम मंदिर में सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम भंडारा और सत्यानारायण कथा का आयोजन

 



रांची, 12 अप्रैल 2025।
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पूरे दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। सुबह मंदिर के नियमित आरती-पूजन के बाद हनुमान जी महाराज की सुन्दरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ मनीष सारस्वत द्वारा किया गया। इसके उपरांत पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण कथा का आयोजन मंदिर के आचार्य संजय मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया।

151वां श्री श्याम भंडारा: भक्ति और सेवा का संगम

श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 151वां श्री श्याम भंडारा अत्यंत भव्य रूप से आयोजित किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा सहित एक श्याम भक्त परिवार ने सामूहिक रूप से भजन गायन करते हुए ठाकुर जी को भोग अर्पित किया।

"आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी, रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी" जैसे भक्ति गीतों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया। खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी, और गुरुजनों को विशेष भोग अर्पित कर प्रसाद को भंडारे में मिश्रित किया गया।

भंडारे की शुरुआत मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद अर्पित कर की गई। जैसे-जैसे समय बढ़ा, श्री श्याम मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया, और हरमू रोड पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

विशेष प्रसाद और विशाल सहभागिता

इस भंडारे में सत्तू, कचौड़ी, आलू-कद्दू मिक्स सब्ज़ी, केसर भोग बुंदिया, गुलाब शरबत और टॉफी जैसे विशेष प्रसाद वितरित किए गए। लगभग 2800 से अधिक भक्तों ने इस महाप्रसाद का लाभ लिया।
प्रसाद निर्माण की शुद्धता की निगरानी स्वयं अध्यक्ष सुरेश सरावगी द्वारा की गई। आयोजन में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, राहुल मारू, वेद भूषण जैन, पप्पू सहित कई नाम प्रमुख रहे।

आगामी कार्यक्रम

मंगलवार को मंदिर में 150वां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

यह आयोजन हनुमान भक्तों के लिए आस्था, भक्ति और सेवा का एक अनूठा संगम सिद्ध हुआ।

हनुमान जयंती पर भक्ति का उल्लास: श्री श्याम मंदिर में सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम भंडारा और सत्यानारायण कथा का आयोजन हनुमान जयंती पर भक्ति का उल्लास: श्री श्याम मंदिर में सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम भंडारा और सत्यानारायण कथा का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 8:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.