ब्लॉग खोजें

“झारखंड निवेश के लिए तैयार है” — बार्सिलोना में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

GIGA फैक्ट्री, फुटबॉल कोच प्रशिक्षण और स्टार्टअप सहयोग पर झारखंड सरकार को कई अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिले



बार्सिलोना/रांची। 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में निवेश और विकास के नए अवसर तलाशने के उद्देश्य से यूरोप दौरे पर हैं। इस क्रम में उन्होंने स्पेन के बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों, विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं।

खेल विकास के लिए बार्सिलोना क्लब का MoU प्रस्ताव
मुख्यमंत्री को स्पेन के प्रतिष्ठित RCD Espanyol फुटबॉल क्लब की ओर से झारखंड के फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु MoU पर हस्ताक्षर का प्रस्ताव मिला है। यह प्रस्ताव झारखंड में खेल के बुनियादी ढांचे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

GIGA फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने चेकोस्लोवाकिया की Tesla Group A.S. के CEO एवं सह-संस्थापक डुशान लिचार्डस से मुलाकात की। इस दौरान कंपनी ने झारखंड में GIGA फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव दिया, जो वाणिज्यिक एवं औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों के असेंबली पर केंद्रित होगी। यह फैक्ट्री रोमानिया के ब्रेइला स्थित संयंत्र की तर्ज पर विकसित की जाएगी।

स्टार्टअप और निवेश पर विस्तृत चर्चा
बार्सिलोना में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से चर्चा की। इसमें स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, बायोफार्मा, मेडटेक, पारंपरिक चिकित्सा, खाद्य प्रसंस्करण और खेल विपणन जैसे विषय शामिल रहे। झारखंड में कटहल और टमाटर जैसे कृषि उत्पादों के मूल्यवर्धन के लिए निवेश की संभावनाओं पर भी विचार हुआ।

मुख्यमंत्री का भरोसा और निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने झारखंड के ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में हुए सुधारों को साझा करते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेश को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी संभावित निवेशकों को झारखंड आने और अवसरों का लाभ उठाने का आमंत्रण दिया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार स्पेनिश कंपनियों के साथ निरंतर संवाद और सहयोग को प्राथमिकता देगी।

“झारखंड निवेश के लिए तैयार है” — बार्सिलोना में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन “झारखंड निवेश के लिए तैयार है” — बार्सिलोना में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Reviewed by PSA Live News on 4:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.