ब्लॉग खोजें

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का रांची आगमन, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा



रांची, झारखंड।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर 11 अप्रैल को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी श्री ए.वी. होम्कर, रांची के उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने दौरे के दौरान श्री कुमार 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे वालंटियर्स के साथ संवाद करेंगे और उनके अनुभव साझा करेंगे।

वहीं 13 अप्रैल को वे दशम जलप्रपात परिसर में कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से मुलाकात करेंगे और उनकी चुनौतियों व सुझावों को सुनेंगे।

चुनाव आयुक्त का यह दौरा राज्य में पारदर्शी और प्रभावी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का रांची आगमन, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का रांची आगमन, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा Reviewed by PSA Live News on 9:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.