ब्लॉग खोजें

नवकार महामंत्र का विश्वव्यापी जाप : एक मंच पर जुटे भारत माता की जय बोलने वाले - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 



रांची, 9 अप्रैल – आज महावीर जयंती के अवसर पर पूरे विश्व में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया गया। इस आयोजन को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा संचालित किया गया, जिसमें भारत समेत कई देशों के जैन समाज ने एक ही समय पर सम्मिलित होकर नवकार महामंत्र का 20 मिनट तक जाप किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने, विशेषकर अहिंसा और एकता का संदेश दिया। उन्होंने इस दिन को “नवकार महामंत्र दिवस” के रूप में मनाने की अपील की और नौ महत्वपूर्ण संकल्प लेने की बात कही – जिनमें पानी की बचत, मां के नाम एक पेड़ लगाना, योग-खेल को बढ़ावा देना, स्वच्छता, लोकल फॉर वोकल, देश दर्शन, प्राकृतिक खेती, हेल्दी लाइफस्टाइल और गरीबों की मदद शामिल हैं।

मोदी ने बताया कि कई जैन मूर्तियाँ जो भारत से चोरी होकर विदेश चली गई थीं, वे अब लौट रही हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से आई एक प्राचीन जैन मूर्ति को नए संसद भवन में स्थापित किया गया है। इसके साथ ही झारखंड स्थित पारसनाथ - सम्मेद शिखर को भी संसद की दक्षिणी दीवार पर अंकित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे 9 दिनों तक अपने उपयोग में आने वाली वस्तुओं की जांच करें कि कौन सी वस्तु देशी है और कौन सी विदेशी, और धीरे-धीरे विदेशी वस्तुओं का त्याग कर आत्मनिर्भर भारत में योगदान दें।

डोरंडा स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में एलईडी के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें जैन समाज समेत अन्य समाज के लोगों ने भाग लिया और नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया। श्वेतांबर जैन समाज ने प्रधानमंत्री की गहरी जैन धर्म की समझ की सराहना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक संपत लाल रामपुरिया, अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोथरा, सचिव विनय नाहटा समेत कई प्रमुख सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।

महावीर जयंती पर शोभायात्रा आज

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोहित शारदा ने बताया कि 10 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे डोरंडा स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो डोरंडा तुलसी चौक, हाईकोर्ट, नीलम कॉम्प्लेक्स, झंडा चौक, रविदास चौक होते हुए मंदिर वापस लौटेगी। इसके बाद पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

नवकार महामंत्र का विश्वव्यापी जाप : एक मंच पर जुटे भारत माता की जय बोलने वाले - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवकार महामंत्र का विश्वव्यापी जाप : एक मंच पर जुटे भारत माता की जय बोलने वाले - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Reviewed by PSA Live News on 7:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.