ब्लॉग खोजें

शहीद जवान सुनील धान को मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा - सरकार परिजनों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है


रांची:
झारखंड जगुआर मुख्यालय में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान सुनील धान जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढ़स बंधाया और कहा, “दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी और आपके साथ सदैव खड़ी रहेगी।”

इस अवसर पर गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि, “देश में उग्रवाद एक गंभीर चुनौती रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई से यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जो कुछ उग्रवादी बचे हैं, वे निराश होकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी। हमारी सरकार और सुरक्षा बल इनके खिलाफ मजबूत कार्रवाई करते रहेंगे।”

शहीद का पैतृक गांव खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड का कांटी पोड़हा टोली

शहीद जवान सुनील धान, खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली के निवासी थे। वे अपने पीछे मां श्रीमती फगुनी उराइन, पत्नी श्रीमती गंदरी धान, 6 वर्षीय पुत्र प्रियांश और 4 वर्षीय पुत्र अनिकेत को छोड़ गए हैं।

घायल जवान से अस्पताल में मुलाकात, हरसंभव इलाज का आश्वासन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज अस्पताल, रांची में भर्ती कोबरा - 203 बटालियन के घायल जवान श्री विष्णु सैनी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में वे घायल हो गए थे।

शहीद जवान सुनील धान को मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा - सरकार परिजनों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है शहीद जवान सुनील धान को मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा - सरकार परिजनों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है Reviewed by PSA Live News on 1:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.