चतरा। जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुप्त सूचना पर जांच के लिए निकले चौकीदार रामप्रवेश दास को अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल चौकीदार को तत्काल पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल की टीम ने ऑपरेशन कर हाथ की हड्डी में फंसी गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया। फिलहाल घायल चौकीदार खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी मुनेश्वर गंझु को कट्टा (अवैध हथियार) के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। उससे वशिष्टनगर जोरी थाना में गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना का पूरा विवरण:
डीएसपी मुख्यालय अमृता लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने चौकीदार रामप्रवेश दास को केवाल गांव भेजा था। जैसे ही चौकीदार वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधी मुनेश्वर गंझु से उसकी भिड़ंत हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने चौकीदार पर गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ में लगी।
गंभीर चोट के बावजूद साहस दिखाते हुए घायल चौकीदार ने हमलावर को धर दबोचा। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी विकास पांडेय, डीएसपी अमृता लकड़ा और एसडीपीओ संदीप सुमन दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। अधिकारियों ने चिकित्सकों को घायल चौकीदार के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है और इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं: