ब्लॉग खोजें

एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में पारित प्रस्ताव को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बरवाला को सौपा जायेगा

 


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : महाराजा शूरसेन सैनी वेलफेयर सोसाइटी बरवाला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने "एक राष्ट्र एक चुनाव" की अवधारणा के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया हैं, जिसका उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। एक राष्ट्र एक चुनाव" का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके और देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। महाराजा शूरसेन सैनी वेलफेयर सोसाइटी बरवाला ने  सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पारित किए गए इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बरवाला को सौपा जायेगा | प्रधान एडवोकेट दिनेश सैनी ने बताया कि बार-बार चुनाव करवाने में बाहरी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा। पूर्व प्रधान प्रवीण सैनी ने बताया कि बार-बार लगने वाले आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रुक जाती हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकार अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। एक साथ चुनाव राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। एक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा। चुनाव आयोग व राजनीतिक दलों को बार-बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च में कटौती होगी, जिससे धन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा। संसद में प्रस्तुत विधेयक को पारित कर इसे कानूनी रूप दिया जाये। सभी राजनीतिक दल आम सहमति बनाकर इसे आगे बढ़ाएं। एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत पारदर्शी और कुशल बन सकता है। इससे ना केवल सरकार के कार्यों मैं निरंतर आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी। अतः हम इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं और इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अनुशंसा करते हैं | इस अवसर पर प्रधान दिनेश सैनी, प्रवीण सैनी,अनूप सैनी, कुलदीप सैनी, परविंदर सैनी, राजू सैनी, महेंद्र सैनी, अमित सैनी, मुकेश सैनी, सतबीर सैनी व ओमप्रकाश सैनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में पारित प्रस्ताव को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बरवाला को सौपा जायेगा एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में पारित प्रस्ताव को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बरवाला को सौपा जायेगा Reviewed by PSA Live News on 1:18:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.