कस्तूरबा गांधी और झारखंड बालिका विद्यालयों में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश
रांची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय, ब्लॉक-ए स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक के नामांकन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालयों की सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर व्यापक समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
नामांकन के लिए सीटों को दी गई स्वीकृति
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में 950, कक्षा 7 में 34, कक्षा 8 में 65 और कक्षा 9 में 87 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति दी गई। वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए 250, कक्षा 7 के लिए 17, कक्षा 8 के लिए 4 और कक्षा 9 के लिए 6 नामांकन को स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी चयनित छात्राओं का नामांकन पारदर्शिता और नियमानुसार प्रक्रिया के तहत किया जाए।
बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन के निर्देश
गर्मी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने सभी आवासीय विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि DMFT फंड के माध्यम से किचन निर्माण, शौचालय, पेयजल आपूर्ति और अधूरे क्लासरूम निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त
छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय परिसरों की सीमाएं सुरक्षित हों और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए। साथ ही, छात्रावास परिसरों के चारों ओर घेराव करने और समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित कराने के भी निर्देश दिए गए।
ड्रॉपआउट बच्चों पर भी दिया जाएगा विशेष ध्यान
बैठक के दौरान उपायुक्त ने ड्रॉपआउट (छोड़ने वाले) बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्रॉपआउट की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल की जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज, सभी BEEO, वार्डन और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: