ब्लॉग खोजें

रांची में होगा ऐतिहासिक एयर शो: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लिया तैयारियों का जायजा

वायुसेना के शौर्य का गवाह बनेगा रांची, युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल


रांची।
तंजानिया दौरे से लौटने के बाद रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ आज सीधे नामकुम आर्मी ग्राउंड पहुंचे, जहां भारतीय वायुसेना की “सूर्य किरण” टीम द्वारा आयोजित दो दिवसीय एयर शो की तैयारियों का उन्होंने निरीक्षण किया।

रक्षा राज्य मंत्री ने वायुसेना के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आयोजित होने वाला यह एयर शो रांचीवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय अनुभव होगा। इस दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम अपने विमान कौशल और अद्भुत करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी।

"जनता वायुसेना के शौर्य और कौशल को पहली बार इतने करीब से देखेगी," श्री सेठ ने कहा। उन्होंने बताया कि इस शो के आयोजन का उद्देश्य सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि युवाओं में सेना में सेवा देने की भावना और उत्साह को जागृत करना भी है।

श्री सेठ ने यह भी स्मरण कराया कि उनके प्रयासों से पिछले वर्ष “सेना को जानो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, और यह एयर शो उसी सिलसिले की अगली कड़ी है। उनका मानना है कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ जनता और सेना के बीच की दूरी घटती है, बल्कि युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरणा भी मिलती है।

रक्षा राज्य मंत्री ने सभी रांचीवासियों से अपील की कि वे इस भव्य आयोजन में सहभागी बनें और इसे ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।

रांची में होगा ऐतिहासिक एयर शो: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लिया तैयारियों का जायजा रांची में होगा ऐतिहासिक एयर शो: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लिया तैयारियों का जायजा Reviewed by PSA Live News on 6:17:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.