पूर्णकालिक नियुक्ति की मांग को लेकर रांची में योग प्रशिक्षकों की बैठक, विश्व योग दिवस पर जागरूकता अभियान की तैयारी
रांची । रांची जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों की एक अहम बैठक रविवार को ऑक्सीजन पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आनंद रंजन ने की, जबकि संचालन शत्रुघ्न कुमार और मनोज कुमार मनीष ने संयुक्त रूप से किया।
इस बैठक में जिले भर के सभी योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य योग प्रशिक्षकों की अंशकालिक से पूर्णकालिक नियुक्ति की मांग को सरकार तक पहुँचाना और 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने की रणनीति तैयार करना था।
प्रशिक्षकों ने कहा कि वे दूसरों को निरोग रखने के लिए कार्यरत हैं, लेकिन स्थायीत्व और पर्याप्त संसाधनों के अभाव में खुद शारीरिक और मानसिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि योग को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का एक मजबूत स्तंभ माना जाए और प्रशिक्षकों को उचित सम्मान और स्थायीत्व मिले।
बैठक में उपस्थित प्रमुख प्रशिक्षकों में राहुल रंजन, विजय, संदीप, अजय, संध्या, चांदनी, बंटी, दीप्ति, कल्याणी, पूनम, पूजा तिवारी, पूजा सिंह, नूपुर, राजेंद्र, चितरंजन, मुकेश, कमलेश, शालिनी, गायत्री, अनीता और प्रियदर्शनी आदि शामिल थे।
प्रशिक्षकों ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले विश्व योग दिवस पर एक सशक्त सामूहिक प्रदर्शन और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि सरकार और समाज योग के महत्व को और गंभीरता से लें।

कोई टिप्पणी नहीं: