ब्लॉग खोजें

लातेहार के मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का शक, बड़ी अनहोनी टली


लातेहार।
जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिसर में अचानक आग लग गई। स्कूल परिसर में रखी गई लकड़ियों में किसी असामाजिक तत्व द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज हवा और लकड़ी के सूखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। हालात बिगड़ते देख स्कूल प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को सूचना दी।

बताया गया कि स्कूल के निर्माण के समय परिसर में काटे गए यूकेलिप्टस और अन्य पेड़ों की लकड़ियां बड़ी मात्रा में रखी गई थीं। सूखी लकड़ियों के कारण आग तेजी से फैल गई और आसपास का पूरा क्षेत्र धुएं से घिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास के रिहायशी इलाकों तक फैलने का खतरा मंडराने लगा था।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में असामाजिक तत्वों को लेकर आक्रोश है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

लातेहार के मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू लातेहार के मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू Reviewed by PSA Live News on 11:33:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.