रांची। श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी में चल रहे चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आज षष्ठी के दिन सुबह 5:00 बजे से 6:15 बजे तक माँ की कपूर जोत सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा जलाई गई। इसके उपरांत 6:15 से 6:45 तक कुंवारी कन्याओं द्वारा माॅं के चरणों में चुनरी एवं नारियल भेंट की गई। सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पंडित ज्ञानदेव मिश्रा,चंद्रभान जी तलेजा एवं रामचंद्र जी तलेजा की अगुवाई में माॅं दुर्गा सप्तशती एवं दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। माता रानी के जयकारों के साथ पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा था, जिससे पूरा माहौल मां के भक्ति के रंग में रंग गया।
राधा कृष्ण मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सप्तमी के दिन 18 घंटे का अखंड जाप 108 भक्तों के द्वारा किया जाएगा, जो सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगा।दिनांक 05/4/25 दिन शनिवार, महाष्टमी वाले दिन, सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक जाप की जाएगी। उसके उपरांत सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चुन्नी एवं नारियल मां के भक्तों द्वारा माँ के चरणों में भेंट की जाएगी। शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे भी चुन्नी एवं नारियल मां के चरणों में भेंट की जायेगी। उसके उपरांत रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक ज्योत सभी भक्तो के द्वारा मंदिर प्रांगण में जलाई जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदकिशोर अरोड़ा,चंद्रभान तलेजा,रामचंद्र तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना अरुण जसूजा,किशोरी पपनेजा पवन मनुजा, केसर पपनेजा गौरीशंकर मादनपोत्रा, , हरीश अरोड़ा, , हरीश मनुजा, दिनेश गक्खड़, जिमी अरोड़ा निखिल घई, , हरीश नागपाल नरेश खत्री , कुश किंगर जय गाबा पवन पपनेजा रौनक मिड्ढा देवराज मनुजा विनीत अरोड़ा राजदेवी मनुजा, कौशल्या देवी पपनेजा, बबीता पपनेजा, ज्योति अरोड़ा, शशि किंगर, पूजा जसूजा, बरखा घई, रूबी अरोड़ा, पूनम तलेजा, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, सुनीता कात्यान, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, भावना किंगर, रश्मि काठपाल एवं कई अन्य भक्त शामिल हुएं।

कोई टिप्पणी नहीं: