ब्लॉग खोजें

बलि के दौरान बड़ा हादसा, युवक की हथेली कटकर हुई अलग, मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी


गोड्डा।
जिले के काझिया नदी किनारे स्थित छुरिया बाबा मंदिर में शनिवार को एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई। मन्नत पूरी होने पर बलि चढ़ाने के दौरान एक युवक की हथेली तेज धारदार हथियार की चपेट में आकर कटकर अलग हो गई। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु बकरे की बलि दे रहा था, तभी लापरवाही या भीड़भाड़ के बीच अचानक हथियार का वार एक युवक पर पड़ गया, जिससे उसकी हथेली अलग हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई श्रद्धालु नशे की हालत में थे, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई। हालांकि, पुलिस को अब तक मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और बलि देने के लिए पहुंचते हैं।

गौरतलब है कि छुरिया बाबा मंदिर में पूर्व में भी बलि के दौरान लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस घटना ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बलि के दौरान बड़ा हादसा, युवक की हथेली कटकर हुई अलग, मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी बलि के दौरान बड़ा हादसा, युवक की हथेली कटकर हुई अलग, मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी Reviewed by PSA Live News on 11:36:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.