रांची, 28 अप्रैल। जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं। दरबार में भू-राजस्व संबंधी मामलों की भरमार रही, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान का आदेश दिया।
जनता दरबार में आए लोगों ने अपनी भूमि से जुड़े विवाद, दाखिल-खारिज, म्युटेशन और जमीन कब्जा संबंधी कई शिकायतें दर्ज कराईं। कई मामलों में उपायुक्त ने अधिकारियों से सीधे फोन पर बात कर तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री भजन्त्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
दरबार के दौरान एक महिला ने ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी प्रभावित होने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी। इस पर श्री भजन्त्री ने सिविल सर्जन कार्यालय से मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देते हुए, दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
उपायुक्त ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। "हर शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित किया जाए," उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि श्री भजन्त्री लगातार जनता दरबार आयोजित कर आम लोगों की समस्याओं से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें