रांची, 27 अप्रैल 2025। अग्रवाल युवा सभा, रांची द्वारा सत्र 2024-25 के वार्षिक आम सभा एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन, अपर बाजार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सौरव बजाज ने की, जबकि मंच संचालन सचिव रौनक झुनझुनवाला ने किया।
समारोह की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात कोषाध्यक्ष दीपक गोयनका ने गत वर्ष का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। खुला सत्र आयोजित कर सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार रखे, जिन पर मंचासीन पदाधिकारियों ने सकारात्मक चर्चा की।
गत वर्ष के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सभा के संयोजकों एवं सह-संयोजकों को "अग्र-स्तंभ सम्मान" से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
संस्थापक सदस्यों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने पदभार ग्रहण किया। उमंग सुल्तानिया द्वारा रौनक को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई और सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:
- अध्यक्ष: रौनक झुनझुनवाला
- उपाध्यक्ष: कुणाल जालान, रोहित सरावगी, सन्नी टिबरेवाल
- सचिव: दीपक गोयंका
- सहसचिव: शुभम लोहिया, सौरभ सरावगी
- कोषाध्यक्ष: चेतन पोद्दार
- प्रवक्ता: अरुण पोद्दार
इसके अलावा कार्यसमिति में अनीश सरावगी, अमित बजाज, आलोक बजाज, आशुतोष खेतान, आभाष बथवाल, कुशल सर्राफ, मयूर पोद्दार, मोहित अग्रवाल, मुदित धरणीधरका, निशान अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्रेय जालान, सौरव रायका, सौरभ पोद्दार, सुमित महलका, विकास गोयल, विशाल सिंघानिया, विशाल महलका, विवेक लोहिया, तरुण सर्राफ और यष सुरेका को शामिल किया गया है।
निवर्तमान अध्यक्ष सौरव बजाज ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच (रांची शाखा), महिला समर्पण शाखा, अग्रवाल सभा और मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला को पुष्पगुच्छ और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सभा का समापन सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: