रांची। डोरंडा नागरिक परिषद के द्वारा डोरंडा के विभिन्न मोहल्लों से सामाजिक धार्मिक और बुद्धिजीवों की एक बैठक डोरंडा शिशु सदन में रखी गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित हुए बैठक में मुख्य रूप से डोरंडा को नशा मुक्त, अपराध मुक्त, लीज मुक्त एवं अन्य समस्याओं से मुक्ति के लिए विभिन्न मोहल्ले के लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा मुख्य रूप से डोरंडा में नशा और अपराध के बढ़ते ग्राफ को कैसे रोका जाए इस पर चिंतन मंथन किया गया जिसमें एक बात निकाल कर आई की सभी मोहल्ले में एक मोहल्ला की कमेटी बनाई जाएगी जो की डोरंडा नागरिक परिषद से डायरेक्ट संबंध में रहेगा , एक टोल फ्री नंबर की भी बात निकाल कर आई और उनके मोहल्ले की समस्याओं के निदान के लिए डोरंडा नागरिक परिषद के पदाधिकारीगण प्रयासरत रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया श्री राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा , मोहम्मद राजू डोरंडा नर्सिंग होम के संचालक शंभू गुप्ता न्यू काली पूजा समिति के अध्यक्ष रिसलदारबाबा कमेटी के सचिव जावेद अनवर ,वार्ड 45 के पार्षद नसीम गड्डी पप्पू ,दीपू सिन्हा,सरदार अशोक सिंह, जयदेव घोष ,राकेश पाल, पप्पू वर्मा ,पियूष विजयवर्गीय ,मोहम्मद नईम ,मोहम्मद सदीक, मोहम्मद सोनू, कमल किशोर झा, मोहम्मद शमीम सहित विभिन्न मोहल्लों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी बातों को रखा। डोरंडा नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा की डोरंडा की हर समस्या के निदान के लिए पूरी तरह प्रयास किया जाएगा साथ ही डोरंडा की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु विभिन्न मोहल्ले में कमेटियों का गठन किया जाएगा बैठक में मंच का संचालन रोहित शारदा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश पाल ने किया।
डोरंडा को नशा मुक्त कराएगा डोरंडा नागरिक परिषद
Reviewed by PSA Live News
on
7:52:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: