ब्लॉग खोजें

ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर झांकी प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित

अखाड़ेधारीयो के मनोबल को बढ़ाने हेतु आयोजित की जाती है झांकी प्रतियोगिता : कुणाल अजमानी


रांची।
श्री महावीर मंडल रांची महानगर की ओर से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता रांची में रामनवमी महोत्सव को और भी गौरवशाली बनाने और अखाड़ेधारियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

महाअष्टमी के अवसर पर मेन रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप श्री महावीर मंडल द्वारा भव्य स्वागत शिविर का आयोजन किया गया, जहां रांची की सभी प्रमुख झांकियों, ताशा पार्टियों और अखाड़ेधारियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में टीवी कलाकार मुरारीलाल गुप्ता, झारखंड की सुप्रसिद्ध कलाकार सिम्मी गोस्वामी एवं श्यामानंद पांडे शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन कर निष्पक्ष निर्णय दिया।

झांकी प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे :

  • प्रथम पुरस्कार: श्री महावीर मंडल श्रृंगार समिति पंच मंदिर हरमू – "वीर अंगद द्वारा लंका दूत बनकर जाना" की झांकी प्रस्तुति
  • द्वितीय पुरस्कार: श्री महावीर श्रृंगार समिति, कार्ट सराय रोड – "लंका विजय के पश्चात भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान से आगमन और अभिषेक"
  • तृतीय पुरस्कार: श्री महावीर मंडल मधुकाम समिति – "समुद्र मंथन" दृश्य
  • चतुर्थ पुरस्कार: श्री महावीर मंडल राम सेना, डैम साइड गोंडा टाउन – "माता सीता के जन्म की कथा"

विजेताओं को नगद पुरस्कार, तलवारें और मोमेंटो भेंट किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹35,000, एक बड़ा मोमेंटो और तलवार, द्वितीय पुरस्कार ₹21,000, तृतीय ₹11,001 और चतुर्थ पुरस्कार स्वरूप एक शील्ड व पाँच तलवारें दी गईं।

ताशा पार्टी विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

  • प्रथम पुरस्कार: श्री रामनवमी पूजा समिति, बाजार ताड़, अपर बाजार – "राष्ट्रीय धुन पर ताशा प्रदर्शन"
  • द्वितीय पुरस्कार: श्री महावीर मंडल, काली बाबू स्ट्रीट
  • तृतीय पुरस्कार: श्री रामनवमी पूजा समिति, जयप्रकाश नगर कांके
  • चतुर्थ पुरस्कार: श्री वानर सेना, नीलरतन स्ट्रीट – इस्कॉन भजन मंडली के साथ ताशा प्रदर्शन

इन सभी को भी नगद पुरस्कार, तलवारें और मोमेंटो प्रदान किए गए।

इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि, “हमारा प्रयास है कि रांची में रामनवमी का उत्सव ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाया जाए। इसी उद्देश्य से झांकी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाता है।”

जिन प्रतिभागियों ने अभी तक अपना पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है, वे आगामी 15 दिनों के भीतर चर्च रोड स्थित रांची टेंट हाउस कार्यालय से अपना सम्मान प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक डॉ. दिलीप सोनी, रोहित शारदा, रोहित पांडे, बादल सिंह, संतोष लाल, राहुल सिन्हा चंकी, कुणाल आनंद, राजेश्वर राजन, शैल चंद्रा, यश चंद्रा सहित मंडल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह जानकारी श्री बादल सिंह द्वारा प्रदान की गई।

अगर आप चाहें तो मैं इसका शॉर्ट वर्जन या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।

ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर झांकी प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित ऐतिहासिक रामनवमी के अवसर पर झांकी प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित Reviewed by PSA Live News on 8:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.