ब्लॉग खोजें

रांची उपायुक्त को भगवान बिरसा मुंडा का स्मृति चिन्ह भेंट कर आदिवासी मुलवासी मंच ने दी बधाई

तीनों त्योहारों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जताया आभार


रांची, 9 अप्रैल 2025
 । आदिवासी मुलवासी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने आज रांची उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्वरूप स्मृति चिन्ह, परंपरागत अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं आभार व्यक्त किया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में संपन्न तीनों प्रमुख त्योहारों – सरहुल, रामनवमी और महावीर जयंती को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन की सराहनीय भूमिका के लिए दिया गया।

इस अवसर पर आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि, “जिला प्रशासन ने सभी पर्वों के दौरान सामंजस्यपूर्ण माहौल बनाए रखा और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए व्यवस्था बेहतर बनाई, जिसके लिए उपायुक्त और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।”

कार्यकारी अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने सरहुल पर्व का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि, “इस बार पर्व परंपरा, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, पेयजल सुविधा, सांस्कृतिक मंचन और श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था बेहतरीन रही। आने वाले वर्षों में यह सहयोग और भी बेहतर हो, यही अपेक्षा है।”

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए कहा, “सभी पर्व आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाए गए, जो पूरे रांचीवासियों की एकता का परिचायक है। इसमें सभी समाजिक संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा।”

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
रंजीत टोप्पो (अध्यक्ष), सुरज टोप्पो (कार्यकारी अध्यक्ष), डब्लू मुंडा (मीडिया प्रभारी), विक्की करमाली (महासचिव), अमित मुंडा (उपाध्यक्ष), मिथलेश कुमार, मोहन तिर्की (कोषाध्यक्ष), अंजू तिर्की (सचिव), नेहा हेमरोम, ज्योत्सना केरकेट्टा (संगठन सचिव), रोहित कुमार (सह-कोषाध्यक्ष), सुरेश मिर्धा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह मुलाकात प्रशासन और समाज के बीच मजबूत संवाद और सहयोग की मिसाल है।

रांची उपायुक्त को भगवान बिरसा मुंडा का स्मृति चिन्ह भेंट कर आदिवासी मुलवासी मंच ने दी बधाई रांची उपायुक्त को भगवान बिरसा मुंडा का स्मृति चिन्ह भेंट कर आदिवासी मुलवासी मंच ने दी बधाई Reviewed by PSA Live News on 7:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.