ब्लॉग खोजें

वैशाख अमावस्या पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, भक्तों ने मांगी मोक्ष की कामना


रांची। 
वैशाख कृष्ण अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार, 27 अप्रैल को दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में भगवान श्रीमन्नारायण का विशेष पूजा-अर्चना और स्तुति का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि पर भगवान विष्णु के मंदिर में पितरों के लिए किया गया कोई भी पुण्यकर्म अक्षय फल देने वाला होता है और मोक्ष की प्राप्ति का साधन बनता है। यही भाव लेकर श्रद्धालुओं ने प्रातः से रात्रि 7:00 बजे तक श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर के चरणों में संकल्पपूर्वक अर्चना कर अपने-अपने अभीष्टों की पूर्ति के लिए मंगल प्रार्थना की। भक्तों ने धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए विधिपूर्वक प्रदक्षिणा भी पूरी की।

दिनभर का भोग रांची निवासी श्री आयुष कात्याल और श्री स्पर्श कात्याल द्वारा अर्पित किया गया। अनुष्ठानों का संपूर्ण संचालन मंदिर के आचार्य श्री सत्यनारायण गौतम और श्री गोपेश आचार्य ने वैदिक विधि से संपन्न कराया।

इस पुण्य अवसर पर सर्वश्री राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, गौरी शंकर साबू, प्रभास मित्तल, सीता शर्मा, यशोदा देवी, छाया दुबे, शंभूनाथ पोद्दार, सुशील गरोदिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीमन्नारायण के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

श्रद्धा, भक्ति और मोक्ष की कामना से ओतप्रोत इस दिव्य आयोजन ने सभी भक्तों को अध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

वैशाख अमावस्या पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, भक्तों ने मांगी मोक्ष की कामना वैशाख अमावस्या पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, भक्तों ने मांगी मोक्ष की कामना Reviewed by PSA Live News on 5:54:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.