ब्लॉग खोजें

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजद का कैंडल मार्च, केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग


रांची
। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। इसी क्रम में रविवार को रांची जिला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने किया।

प्रदेश कार्यालय से बिरसा चौक तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और अधिक सख्त कदम उठाने की मांग की।

बिरसा चौक पर आयोजित सभा में राजद नेताओं ने कहा कि पूरे देश को इस नृशंस हमले के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। वक्ताओं ने जोर दिया कि यह समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट होने का है।
नेताओं ने यह भी कहा कि भारत सरकार को जनता को सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों। भले ही जनता का विश्वास सरकार पर डगमगा रहा हो, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए आम नागरिक आज भी सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा, आबिद अली, भास्कर वर्मा, प्रणव कुमार बबलू, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज अग्रवाल, मुर्शीद आलम, सूरज कुमार, यशवंत यादव, राम भजन यादव, कमलेश यादव, हरेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, विशाल कुमार, चंचल कुमार, गायत्री देवी, सज्जाद अंसारी, अजय यादव और विजय राय सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजद का कैंडल मार्च, केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजद का कैंडल मार्च, केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग Reviewed by PSA Live News on 9:27:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.