ब्लॉग खोजें

मुक्तिधाम से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग, रात्रि में धड़ल्ले से हो रही ट्रैक्टरों से अवैध लोडिंग

लोहरदगा। लोहरदगा के केंद्रीय मुक्तिधाम परिसर से बालू के अवैध उठाव को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मुक्तिधाम के संरक्षक कवलजीत सिंह ने जिला प्रशासन से इस अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आए दिन आम नागरिकों द्वारा शिकायत मिल रही है कि जहां मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है, उसी स्थल से रात्रि के समय ट्रैक्टरों से बालू की लूट मचाई जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

दो दिन पूर्व पतरा टोली के निवासियों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि शंख नदी के पास मुक्तिधाम क्षेत्र से लगातार बालू उठाव किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद मुक्तिधाम के अध्यक्ष एवं संरक्षक दल ने रात लगभग 11 बजे मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां 6 से 8 ट्रैक्टर बालू लोड करते हुए पाए गए।

इस दौरान मौके पर गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को भी अवैध गतिविधि की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और मामले को टालमटोल करते हुए छोड़ दिया।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
कवलजीत सिंह ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मुक्तिधाम जैसी संवेदनशील जगह से बालू के उठाव पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के कारण अंतिम संस्कार के दौरान जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।

मुक्तिधाम से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग, रात्रि में धड़ल्ले से हो रही ट्रैक्टरों से अवैध लोडिंग मुक्तिधाम से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग, रात्रि में धड़ल्ले से हो रही ट्रैक्टरों से अवैध लोडिंग Reviewed by PSA Live News on 7:15:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.