ब्लॉग खोजें

रिम्स को मिला नया नेतृत्व: डॉ. शशिबाला सिंह बनीं अंतरिम प्रभारी निदेशक

 

रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) को नया नेतृत्व मिल गया है। डॉ. शशिबाला सिंह को रिम्स का अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

गौरतलब है कि रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. राजकुमार को बीती देर रात तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया था। उनके हटाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह फैसला अचानक लिया गया, जिससे चिकित्सा जगत में हलचल मच गई।

डॉ. शशिबाला सिंह रिम्स की एक वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सक हैं, जिन्हें उनके अनुशासन, प्रशासनिक कुशलता और सेवाभाव के लिए जाना जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में रिम्स की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।

नये प्रभारी निदेशक के रूप में डॉ. सिंह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगी और रिम्स के संचालन से संबंधित प्राथमिकताओं पर काम शुरू करेंगी।


रिम्स को मिला नया नेतृत्व: डॉ. शशिबाला सिंह बनीं अंतरिम प्रभारी निदेशक रिम्स को मिला नया नेतृत्व: डॉ. शशिबाला सिंह बनीं अंतरिम प्रभारी निदेशक Reviewed by PSA Live News on 4:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.