रांची में आयोजित बैठक में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् बैठक की तैयारियों की समीक्षा
रांची, 28 अप्रैल 2025: जिला उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में 03 मई 2025 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में होने वाले अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ और 10 मई 2025 को राँची स्थित होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कार्यक्रम के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं, जैसे टेंट निर्माण, भोजन की व्यवस्था, यातायात, सुरक्षा, बिजली, पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, और ज्वायंट ऑर्डर पर जोर दिया।
अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ के अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में सभी संबंधित राज्य के प्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। बैठक के सफल संचालन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए, श्री भजन्त्री ने सुनिश्चित किया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों।
बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. कैलाश करमाली, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: