रांची। पंडरा रोड स्थित होटल स्टार लोटस में शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष दीपेश निराला ने की। इस अवसर पर पंडरा बाजार समिति सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में सदस्यों ने बताया कि पंडरा बाजार समिति में सिक्योरिटी गार्ड का टेंडर 31 मार्च, 2025 को समाप्त हो गया है, जिसके बाद से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। हाल ही में दो दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। व्यापारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान प्रशासन द्वारा बैलट बॉक्स रखने के लिए बाजार परिसर का उपयोग किया जाता है, जिससे तीन महीने तक व्यापार प्रभावित होता है। व्यापारियों ने विकल्प के रूप में सुझाव दिया कि बैलट बॉक्स के सुरक्षित रखने की व्यवस्था खेलगांव स्टेडियम में की जाए, ताकि पंडरा का व्यवसाय प्रभावित न हो।
व्यापारी कल्याण आयोग गठन की मांग:
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला ने कहा कि झारखंड में जल्द से जल्द "झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण आयोग" का गठन किया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
वर्किंग कमिटी का गठन और सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण:
बैठक के दौरान फेडरेशन की वर्किंग कमिटी का भी गठन किया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं आई-कार्ड वितरित किए गए। महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने व्यापारियों से अपील की कि अपनी समस्याएं लिखित रूप में संगठन को भेजें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
बैंक्वेट हॉल संचालकों की समस्या पर चर्चा:
बैठक में ऋषि शाहदेव ने बैंक्वेट हॉल संचालकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रांची नगर निगम द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत नक्शा मांगा जा रहा है, जबकि कई बैंक्वेट हॉल अस्थाई ढांचे में खुले मैदानों में संचालित हैं, जिनका नक्शा पास नहीं हो सकता। उन्होंने मांग की कि इस विषय में व्यापारियों को राहत दी जाए।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
बैठक में उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, कार्यकारिणी सदस्य शाहिद आलम, कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, जयंत कुमार कार, श्रेयांश बोथरा जैन, आशीष जायसवाल, बजरंग जैन, मुकेश कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार भदानी, कौशिक भदानी, राकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आयुष कुमार, डॉ. अजय कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार गुप्ता, चंदन जैन, सुषमा सिंह, संतोष साहू, ऋषि शाहदेव समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: