रांची। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी नृशंसता हमले के विरोध मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में रांची के संपूर्ण मारवाड़ी समाज के द्वारा आज शाम 6 बजे अप्पर बाजार दुर्गा मंदिर (बकरी बाजार)से कैंडल शांति मार्च एवं आक्रोश रैली निकाली गई। निर्दोष हिंदू नागरिकों की निर्ममता से की गई हत्या पर रैली में शामिल सभी लोग भारी आक्रोशित थे। उन्होंने कहा कि पूरा सनातन समाज इस निर्दोष हत्या से मर्माहत एवं आक्रोश में है। रैली में लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर, हाथों में काला पट्टी बांधकर तथा कैंडल जलाकर कहा की आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओं के साथ जिस तरह का कुकृत्य किया गया है, हत्याएं की गई है, वह अत्यंत दुखदायी है। केंद्र सरकार आतंकी हमले का तुरंत करारा जवाब देते हुए आतंकी देश पाकिस्तान का नेस्तनाबूद करें। नृशंस आतंकी हमले में दिवगंत आत्माएं देश की एकता व अखण्डता को जागृत कर रही है। तथा उनकी हुतात्माएं चित्कार कर ललकार रही है कि हिन्दुओं एक हो जाओं, हिन्दुस्तान से आतंकी हमले समाप्त करो। आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करो।आतंकी हमले का हम सब मिलकर डटकर मुकाबला करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों ने कयरतापूर्ण एवं धृणित कृत्य हमला कर देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने की दुस्साहस की है। जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार त्वरित कठोर कार्रवाई करते हुए इसका मुंह तोड़ जवाब दें। तथा समाज के हर वर्ग को आतंकवादी के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा। कैंडल शांति मार्च एवं आक्रोश रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक गई। जहां विरोध प्रदर्शन किया गया। अल्बर्ट एक्का चौक में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं आतंकी हमले में शहीद हुए सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
आक्रोश रैली एवं शांति कैंडल मार्च में मारवाड़ी समाज के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों में कमल कुमार केडिया, भागचंद पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, मनोज कुमार चौधरी, पवन शर्मा,पवन पोद्दार, अनिल कुमार अग्रवाल, संजय सर्राफ, प्रमोद सारस्वत, चंडी प्रसाद डालमिया, पवन मंत्री, गोपाल मुरारका, सज्जन पाड़िया, कौशल राजगढ़िया, अशोक नारसरिया, निर्मल बुधिया, अंजय सरावगी, कमलेश संचेती, राजेंद्र केडिया, आशीष अग्रवाल, सौरभ बजाज, आनंद जालान, प्रमोद बगड़िया, अजय खेतान, आशीष डालमिया, कमल शर्मा, पदम जैन, किशन साबू, रौनक झुनझुनवाला, विनीता सिंघानिया, पूजा अग्रवाल, नरेश बंका, किशन अग्रवाल, अजय डीडवानिया, राजकुमार मित्तल,श्याम सुंदर शर्मा, वासुदेव भाला, नरेंद्र लखोटिया, विशाल पाड़िया, सुनील पोद्दार,अजय बजाज, भरत बगड़िया, विजय खोवाल, रमाशंकर बगड़िया, मनोज खेतान, राहुल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, जितेश अग्रवाल विनोद टिंबडेवाल, मुकेश जाजोदिया, प्रमोद बजाज, सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।
उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं: