ब्लॉग खोजें

बंगाल में हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंग दल का धरना, राष्ट्रपति शासन की मांग


रांची।
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर कथित हिंसा के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल रांची महानगर, रांची ग्रामीण जिला समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने रविवार को राजभवन के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर “बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करो”, “मुर्शिदाबाद के जेहादियों को फांसी दो”, “हिंदुओं पर हिंसा बंद करो”, “ममता सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगा रहे थे।

धरना के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विहिप महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, उपाध्यक्ष गोपाल पारिख, ग्रामीण मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, बजरंग दल संयोजक विक्रम साहू और अनिल तिवारी शामिल थे।

धरना कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रचार-प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन सहित युगल किशोर प्रसाद, रेणु अग्रवाल, सिद्धार्थ सचदेवा, योगेश खेडवाल, अजय राजगढ़िया, प्रदीप मिश्रा, प्रकाशचंद्र सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हिंसा लगातार बढ़ रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में विफल रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

बंगाल में हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंग दल का धरना, राष्ट्रपति शासन की मांग बंगाल में हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंग दल का धरना, राष्ट्रपति शासन की मांग Reviewed by PSA Live News on 11:03:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.