सेना के हवलदार से मारपीट व गिरफ्तार करने के मामले में जुगसलाई के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित
जमशेदपुर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना में हवलदार सूरज राय (जुगसलाई निवासी) की गिरफ्तारी, थाना परिसर में मारपीट और जेल भेजने के मामले में जोनल आइजी की रिपोर्ट पर शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसएसपी ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा एसआइ दीपक कुमार महतो, तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार समेत दो आरक्षी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार को निलंबित किया है।
मालूम हो कि गत 19 मार्च को डीजीपी के निर्देश पर जोनल आइजी अखिलेश झा व कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे ने घटना की जांच की थी। जांच के दौरान पाया गया कि सूरज राय को फोन कर पहले थाना बुलाया गया था, जिसके बाद उसके साथ थाना परिसर में मारपीट की गयी थी। गत 14 मार्च को होली के दौरान जुगसलाई के विंध्यवासिनी मंदिर के पास कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस पहुंची और सूरज राय व उसके चचेरे भाई विजय राय को पकड़कर थाना ले गयी।
सेना के हवलदार से मारपीट व गिरफ्तार करने के मामले में जुगसलाई के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित
Reviewed by PSA Live News
on
9:57:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: