ब्लॉग खोजें

महाअधिवेशन की तैयारी में जुटे ट्रक ऑनर एसोसिएशन, इंटक नेतृत्व पर जताया भरोसा

30 अप्रैल को किस्को मैदान में होगा छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन का भव्य आयोजन

लोहरदगा। आगामी 30 अप्रैल को किस्को मिडिल स्कूल मैदान में छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन (इंटक) का भव्य महाधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत कई महत्वपूर्ण आयोजन होंगे। आयोजन की सफलता को लेकर लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन विमरला, और झारखंड पठारी चंदवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसी क्रम में कल चंदवा में पदाधिकारियों से बैठक की गई, वहीं आज लोहरदगा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। आने वाले दो दिनों में ट्रक मालिकों की एक आम बैठक आयोजित कर भावी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही आदर, बिशनपुर, बनारी, घाघरा, गमहरिया, सेन्हा, अमतीपानी, कुजाम, चिरोड़ीह, विमरला, गुरूदरी, सेरेगदाग समेत कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना है।

इंटक के साथ खड़ा है ट्रक ऑनर एसोसिएशन
लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने बताया कि सभी एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक मालिक शुरू से इंटक के नेतृत्व में काम करते आ रहे हैं और हर आंदोलन एवं कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।

हाल ही में कुछ नए मजदूर नेताओं द्वारा एसोसिएशन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाए जाने पर कवलजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन एक पूर्णतः व्यावसायिक संगठन है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटक से हमारा जुड़ाव श्रमिक हितों की रक्षा हेतु है, न कि किसी राजनीतिक उद्देश्य से।

धीरज प्रसाद साहू के योगदान को नकारा नहीं जा सकता
कवलजीत सिंह ने कहा कि श्री साहू का लोहरदगा के प्रति योगदान अतुलनीय है। उन्होंने शिक्षा, खेल, बुनियादी ढांचा और सामाजिक संस्थाओं के विकास में अभूतपूर्व कार्य किया है—चाहे वह स्कूल हो, कॉलेज, स्टेडियम, धर्मशाला, शूटिंग रेंज या खेल के संसाधन।

उन्होंने हाल ही में श्री साहू पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले तथाकथित अखबारी नेता पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बयान देने से पहले अपने आचरण का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

महाअधिवेशन की तैयारी में जुटे ट्रक ऑनर एसोसिएशन, इंटक नेतृत्व पर जताया भरोसा महाअधिवेशन की तैयारी में जुटे ट्रक ऑनर एसोसिएशन, इंटक नेतृत्व पर जताया भरोसा Reviewed by PSA Live News on 2:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.