ब्लॉग खोजें

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राँची रेलवे स्टेशन पर प्याऊ की स्थापना


राँची:
सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आज राँची रेलवे स्टेशन परिसर में एक आस्थायी प्याऊ की स्थापना की गई।प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि मंच के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत प्रशंसनीय है।उन्होंने ने कहा की यह प्याऊ जल्द ही यात्रियों की सेवा मे समर्पित होगा।उन्होंने रेलवे पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

गर्मी के इस भीषण मौसम में यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। प्याऊ का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची रेलमंडल की वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (Sr.DCM) शुचि सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंच के कई सदस्य, रेलवे प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।मारवाड़ी युवा मंच रांची के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सचिव निकुंज पोद्दार ने बताया कि प्याऊ की स्थापना यह पहल यात्रियों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी।रेलवे प्रशासन ने मंच की इस पहल की सराहना की और इसे अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा बताया।मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।अमृत धारा प्रभारी अनीश सरावगी,यश सुरेखा के देख रेख मे कार्यक्रम सफल हुआ।

आज के कार्यक्रम मे प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया,मंडलीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल,प्रांतीय संयोजक अमित शर्मा,मंच के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया,उपाध्यक्ष सोनित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव काबरा,स्पर्श चौधरी,रोहित सरावगी मोनू तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राँची रेलवे स्टेशन पर प्याऊ की स्थापना मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राँची रेलवे स्टेशन पर प्याऊ की स्थापना Reviewed by PSA Live News on 6:06:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.