ब्लॉग खोजें

ऑपरेशन "सतर्क" के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़

16 वर्षीय युवक से आरपीएफ ने जब्त की 9 बोतल अवैध शराब, उत्पाद विभाग को सौंपी गई कार्रवाई


रांची।
रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन “सतर्क” के अंतर्गत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दिनांक 15 अप्रैल 2025 की रात्रि को रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ टीम ने एक युवक को फूड प्लाजा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद काले रंग के पिठ्ठू बैग से कुल 9 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन कुमार (उम्र 16 वर्ष), पिता श्री गोपाल पांडे, निवासी ननौरा, थाना नर्दीगंज, जिला नवादा (बिहार) बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह शराब रांची से खरीदकर बिहार ले जा रहा था, जहाँ उसे उँचे दामों पर बेचने की योजना थी।

मौके पर मौजूद सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया। 16 अप्रैल 2025 को आरोपी और जब्त की गई शराब को उत्पाद विभाग, रांची के हवाले कर दिया गया, जहाँ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

इस सफल ऑपरेशन में उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार, तथा स्टाफ हेमंत और प्रदीप ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए “ऑपरेशन सतर्क” लगातार प्रभावी सिद्ध हो रहा है।

ऑपरेशन "सतर्क" के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ ऑपरेशन "सतर्क" के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ Reviewed by PSA Live News on 6:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.