पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में सरकार: पीएम मोदी कल करेंगें चार बड़ी बैठकें, राष्ट्रीय सुरक्षा पर होंगे बड़े फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाल ली है और कल वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े चार महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
घाटी में सेना बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
पीएम मोदी खुद करेंगे सुरक्षा समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह सबसे पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार CCS की बैठक होगी। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री सीनियर मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक करेंगे, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और आतंकवाद से निपटने के नए उपायों पर चर्चा होगी।
इसके बाद पीएम मोदी विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भी एक विशेष बैठक करेंगे। इन चर्चाओं में पाकिस्तान को लेकर भविष्य की नीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कदमों पर मंथन होगा।
सीनियर मंत्रियों के साथ रणनीतिक मंथन
प्रधानमंत्री मोदी CCS बैठक के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल रहेंगे।
सूत्रों का कहना है कि देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें सीमा पर निगरानी बढ़ाना और आतंकवाद समर्थित नेटवर्क पर सीधा वार करना शामिल है।
एनआईए जांच में तेजी
पहलगाम हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। एनआईए की टीम अब तक 25 से अधिक चश्मदीदों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास मिले इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है।
बीते दिन पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच भी एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से घाटी के मौजूदा हालात की विस्तृत जानकारी ली गई थी।
कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से बंद
सरकार ने ऐहतियातन घाटी के 48 प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। इनमें बांदीपोरा की गुरेज घाटी, बडगाम के यूसमार्ग और दूधपथरी, कुलगाम का अहरबल और कौसरनाग सहित कुपवाड़ा, बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर के कई पर्यटन स्थल शामिल हैं।
श्रीनगर के जामिया मस्जिद, बादामवारी गार्डन, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट और दाचीगाम के कुछ हिस्से भी अस्थायी प्रतिबंध के दायरे में आ गए हैं।
तलाशी अभियान जोरों पर
घाटी में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें कई संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों के संभावित ठिकानों पर निशाना साधा जा रहा है। घरों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध ठिकानों को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया है।
जंगलों में भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल संवेदनशील इलाकों की यात्रा से बचें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने जिस तेजी से मोर्चा संभाला है, उससे साफ है कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और भी कठोर होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी का कल का दिन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें लिए जाने वाले फैसले आने वाले दिनों की रणनीति की दिशा तय करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें