ब्लॉग खोजें

मधुबनी में नवविवाहिता का अपहरण: हथियार के बल पर बोलेरो से उतारकर ले गए नकाबपोश बदमाश

परिजनों की गुहार- "हमारी बेटी को सही-सलामत वापस लाएं", पुलिस ने तेज की जांच

तारडीह (मधुबनी): बिहार के मधुबनी जिले में लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव से एक नवविवाहिता का हथियारबंद अपराधियों द्वारा जबरन अपहरण किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना शनिवार देर शाम की है, जब विवाह के महज एक दिन बाद नवविवाहिता ससुराल के लिए विदा हो रही थी।

सोमवार को घटना की जांच के सिलसिले में एसडीपीओ आशुतोष कुमार गांव पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से विस्तार से बातचीत कर घटना के हर पहलू की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस सबसे पहले लड़की की बरामदगी सुनिश्चित करेगी।

कैसे घटी घटना?

गंगापुर निवासी माला देवी की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी संजय राम से बड़े धूमधाम से हुई थी। 26 अप्रैल को जब माला देवी अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी में ससुराल जा रही थी, तभी लखनौर और सकतपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर सुतहरिया के पास अपराधियों ने रास्ता रोक लिया।

छह से अधिक नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ सामने आए। उन्होंने गाड़ी रोकी, भय पैदा किया और हथियार के बल पर नवविवाहिता को गाड़ी से उतारकर जबरन बाइक पर बैठाया और तेजी से पूरब दिशा में फरार हो गए।

तुरंत दर्ज हुई शिकायत

घटना के बाद नवविवाहिता की मां जानकी देवी ने सकतपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने परिजनों—भाई पप्पू राम, मां जानकी देवी और पिता यदुनंदन राम से घटना की हर संभव जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, "हमारा फोकस लड़की की सुरक्षित बरामदगी पर है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिनपर पुलिस टीमें काम कर रही हैं।"

परिजनों का दर्द

अपहृत माला देवी के पिता यदुनंदन राम ने भावुक होते हुए कहा,
"बेटी की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से पैसे का इंतजाम किया था, कर्ज भी लेना पड़ा। अगर हमें किसी तरह की अनहोनी की भनक होती तो हम शादी ही न करते। अब बस हमारी यही विनती है कि हमारी बेटी को सकुशल वापस लाया जाए।"

मां जानकी देवी ने भी प्रशासन से बेटी की जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है।

बढ़ी चिंता, अफवाहों का बाजार गर्म

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। चौराहों और गलियों में लोग आपस में कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ इसे आपसी रंजिश का नतीजा बता रहे हैं, तो कुछ प्रेम प्रसंग की आशंका जता रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हर पहलू से जांच की जा रही है, जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।

पुलिस की कार्य योजना

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
  • गवाहों और राहगीरों से पूछताछ तेज की गई है।
  • स्थानीय अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।
  • संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
  • परिवार को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।

यह घटना एक बार फिर से इलाके में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है। पीड़िता के परिजनों की आस पुलिस पर टिकी है। अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी नवविवाहिता को सुरक्षित वापस लाता है और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करता है।

मधुबनी में नवविवाहिता का अपहरण: हथियार के बल पर बोलेरो से उतारकर ले गए नकाबपोश बदमाश मधुबनी में नवविवाहिता का अपहरण: हथियार के बल पर बोलेरो से उतारकर ले गए नकाबपोश बदमाश Reviewed by PSA Live News on 5:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.