ब्लॉग खोजें

सूर्यकिरण एयर शो में आसमान में लहराया तिरंगा, रोमांच से झूम उठे रांचीवासी






रांची, 19 अप्रैल:  
नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आज भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो ने रांचीवासियों को रोमांचित कर दिया। पहली बार रांची के आकाश में विमानों द्वारा तिरंगे को लहराते देखना एक ऐतिहासिक और गर्वपूर्ण क्षण रहा।

एयर शो में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने आंखों से विमानों के हैरतअंगेज करतब देखे और भारतीय वायुसेना की कौशलता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। विमानों ने 5 मीटर की दूरी बनाकर सामूहिक उड़ान भरी, अलग-अलग आकृतियाँ बनाईं और उल्टी उड़ान जैसे दुर्लभ करतब दिखाए।

टीम के पायलटों ने इस प्रदर्शन के लिए छह महीनों तक कठिन अभ्यास किया। सूर्यकिरण की टीम ने अपनी कला और अनुशासन के जरिए दर्शकों के दिल जीत लिए और यह कार्यक्रम रांची के इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया।

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ एवं एयर चीफ मार्शल श्री अमर प्रीत सिंह का जिला प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

सूर्यकिरण एयर शो में आसमान में लहराया तिरंगा, रोमांच से झूम उठे रांचीवासी सूर्यकिरण एयर शो में आसमान में लहराया तिरंगा, रोमांच से झूम उठे रांचीवासी Reviewed by PSA Live News on 6:17:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.