हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तिभाव से गूंजा सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम भंडारे की भी रही भव्य तैयारी
रांची, 15 अप्रैल। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज भक्ति, संगीत और श्रद्धा से परिपूर्ण 149वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर "जय जय जय हनुमान गोसाई" के भक्ति रस में सराबोर हो उठा और बजरंग बली की जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
अनिल नारनौली द्वारा बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद यजमानों द्वारा केसरिया पेड़ा, गुड़-चना एवं फल का भोग अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की गई। श्रीरामचरितमानस की पूजा के साथ पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक-ढपली की मधुर तालों पर श्री गणेश वंदना के साथ पाठ की शुरुआत की। भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ उपस्थित जनों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने आराध्य को नमन किया। बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।
पाठ के समापन पर महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
सेवा में योगदान देने वालों में:
- पुष्पा देवी पोद्दार – केसरिया पेड़ा सेवा
- श्रवण ढानढनिया – चना प्रसाद सेवा
- मुकेश मित्तल – गिरिगोला सेवा
- रंजन अग्रवाल, आशा अग्रवाल, राजेश जायसवाल – फल प्रसाद सेवा
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया समेत बड़ी संख्या में भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित रहे।
152वां श्री श्याम भंडारा भी जल्द
इसी क्रम में, मंदिर प्रांगण में ही आगामी 152वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी श्रद्धालुओं से भंडारे में शामिल होने का सादर आमंत्रण किया है।
उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री श्री गौरव अग्रवाल 'मोनू' द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: