ब्लॉग खोजें

धनबाद में एटीएस का बड़ा एक्शन: पहलगाम आतंकी हमले के कनेक्शन में वासेपुर में छापेमारी, तीन संदिग्ध हिरासत में


धनबाद। 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की गूंज अब झारखंड के धनबाद तक सुनाई दे रही है। शनिवार सुबह से एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) की टीम ने वासेपुर समेत शहर के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। शक जताया जा रहा है कि हमले से जुड़ी कुछ अहम कड़ियाँ धनबाद से जुड़ी हो सकती हैं।

एटीएस टीम सबसे पहले वासेपुर के नूरी मस्जिद इलाके में पहुंची और वहां सघन तलाशी ली। इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी, वासेपुर बायपास रोड, बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया। भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम की मौजूदगी में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

वासेपुर से यूसुफ-कौसर हिरासत में, शबनम से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस ने वासेपुर निवासी यूसुफ और कौसर नामक दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को भी अपने साथ पूछताछ के लिए ले जाया गया है। शबनम मूल रूप से गोविंदपुर की रहने वाली बताई जा रही है और उसका पति आधार कार्ड में सुधार का कार्य करता था।

कई इलाकों में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी
एटीएस की कार्रवाई अभी भी वासेपुर समेत धनबाद के अन्य इलाकों में जारी है। खुफिया सूत्रों की मानें तो धनबाद से किसी मॉड्यूल के जुड़े होने की आशंका पर गहन पड़ताल की जा रही है। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय मोड में हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ध्यान रखने वाली बातें:

  • हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी।
  • वासेपुर समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई।
  • एटीएस की कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

अधिकारिक पुष्टि का इंतजार:
अब तक धनबाद पुलिस या एटीएस द्वारा औपचारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

धनबाद में एटीएस का बड़ा एक्शन: पहलगाम आतंकी हमले के कनेक्शन में वासेपुर में छापेमारी, तीन संदिग्ध हिरासत में धनबाद में एटीएस का बड़ा एक्शन: पहलगाम आतंकी हमले के कनेक्शन में वासेपुर में छापेमारी, तीन संदिग्ध हिरासत में Reviewed by PSA Live News on 7:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.