ब्लॉग खोजें

पूर्णिमा पर दिव्य भक्ति का संगम: श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान संपन्न

 



रांची, 12 अप्रैल 2025।
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा और श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हरमू स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में दिव्य भक्ति और वैदिक परंपराओं से युक्त विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ। पौर्णमासी व्रत के अंतर्गत इस आयोजन में पूरे दिन भगवान श्रीमन्नारायण की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया।


भगवान वेंकटेश्वर का विश्वरूपदर्शन और नित्य आराधना

सुबह अखिलाण्डकोटि ब्रह्माण्ड नायक भगवान वेंकटेश्वर के विश्वरूपदर्शन, सुप्रभातम्, मंगलाशासनम् तथा विविध स्तोत्रों के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात पंचरात्र आगम विधि के अनुसार नित्य आराधना की गई। महाआरती के बाद बालभोग नैवेद्य अर्पित कर प्रभु का महास्तुति से गुणगान किया गया।


शास्त्रीय स्तोत्रों से गूंजा मंदिर परिसर

दिनभर चलने वाले अनुष्ठान में शातुमोरा, पल्लाण्डु, तदियाराधन, तीर्थ गोष्ठी और शठारी जैसे परंपरागत क्रियाओं के साथ मासिक अर्चना की गई। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने निम्न प्रमुख स्तोत्रों का सामूहिक पाठ किया:

  • श्रीलक्ष्मी स्तोत्तर शतनामस्तोत्र
  • श्रीविष्णु सहस्रनाम
  • पुरुष सूक्तम एवं श्री सूक्तम
  • श्रीराम रक्षा स्तोत्रम्
  • नारायण कवच
  • द्वादशनामपञ्जर स्तोत्र

इन स्तोत्रों के पाठ से मंदिर परिसर दिव्य ऊर्जा और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।


वैदिक विधि से सम्पन्न कराया गया अनुष्ठान

पूरे दिन के इस अनुष्ठान को अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने वैदिक विधि-विधान से संपन्न कराया।


भक्तों ने किया संकल्प, मांगी मनोरथ सिद्धि की कामना

अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, शंभूनाथ पोद्दार, सीता देवी शर्मा, प्रभास मित्तल, सुशील गरोदिया, यशोदा देवी, शीला झा, भोला बरनवाल, राकेश कुमार समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने अपने-अपने नाम एवं गोत्र से संकल्प लेकर भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर एवं महालक्ष्मी जी की अर्चना की और अपने मनोरथों की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।


यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और शास्त्रसम्मत परंपरा का अनुपम संगम रहा, जो भक्तों के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता रहा।


पूर्णिमा पर दिव्य भक्ति का संगम: श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान संपन्न पूर्णिमा पर दिव्य भक्ति का संगम: श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान संपन्न Reviewed by PSA Live News on 8:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.