ब्लॉग खोजें

"जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है" : संजय सेठ




रांची । 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'युवा की नई उड़ान' कार्यक्रम के तहत देशभर के 51,000 युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीसीएल, रांची स्थित सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने 171 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

ये नियुक्तियाँ भारत सरकार के जीएसटी, सेंट्रल एक्साइज, बैंक, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पोत, रेलवे, जल आयोग, सीएससी, पीसीआई सहित विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए की गई हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा,
"जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है।"
उन्होंने सभी से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।

श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अपने वादों को निभाया है। अब तक 10,96,042 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जिनमें से 28% महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 'मेक इन इंडिया', 'स्टार्टअप इंडिया' जैसे अभियानों से रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

"बेटियां भी हर क्षेत्र में बढ़ा रही भागीदारी"
श्री सेठ ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के फलस्वरूप आज देश की बेटियां भी रक्षा क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और नेतृत्व दर्ज करा रही हैं।

उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को भारत के भविष्य का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि आप सभी विकसित भारत 2047 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के ओजस्वी नारों और युवा ऊर्जा के संकल्प के साथ हुआ।


"जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है" : संजय सेठ "जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है" : संजय सेठ Reviewed by PSA Live News on 7:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.