रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में सुरेश चंद्र अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए मिला सर्वसम्मत समर्थन
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए पूर्ण समर्थन दिया जाएगा और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने हेतु संगठित रूप से कार्य किया जाएगा।
श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “मैं पिछले 40 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय हूं। यदि मुझे प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया, तो समाज में व्याप्त जन समस्याओं के समाधान एवं सामाजिक सुधार के कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी।”
बैठक में कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल को अपना समर्थन देते हुए उनके नेतृत्व में झारखंड में जनसेवा व कल्याणकारी गतिविधियों के विस्तार की संभावना जताई। समाजसेवी भागचंद पोद्दार, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री पवन शर्मा और श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें मृदुभाषी और अनुशासनप्रिय बताया।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में रांची में दो स्थानों पर चल रही अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जो उनकी जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, रांची जिला मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, और समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
बैठक का संचालन सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने दिया। प्रवक्ता संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि बैठक में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी, व्यवसायी, समाजसेवी एवं सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में सम्मिलित लोगों की एकता और जोश यह दर्शाता है कि सुरेश चंद्र अग्रवाल को इस चुनाव में भारी जनसमर्थन प्राप्त है और उनका विजयी होना लगभग तय माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: